कब्रिस्तान और सडक को लेकर विवाद : निपटारा करने पंहुचे विधायक चिंतामणि

अम्बिकापुर

सरगवां गांव के मछलीपारा में नायब तहसीलदार की उपस्थिती में बोहरा समाज को कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटित करने के दौरान सड़क को लेकर ग्रामीणों ने उक्त आवंटन का विरोध किया तथा अपने भूमि से सड़क गुजरने को लेकर आपत्ति दर्ज करायी।  जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक चिंतामणी महाराज को बुलाकर मामले का हल निकालने का निवेदन किया।

ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक चिंतामणी महाराज से ग्रामीणों ने मांग की कि पिछले 60-70 वर्षों से उनका परिवार इस स्थल पर निवास कर रहा है, आये दिन कब्जे की जमीन बताकर परेशान किया जाता है, इसका स्थायी हल निकाला जाये, ग्रामीणों को जल्द से जल्द भूमि का पट्टा दिलवाने पहल किया जाये तभी कब्रिस्तान हेतु आवंटित किये गये जमीन के लिये सड़क दिया जायेगा। विधायक चिंतामणी महाराज ने उक्त मामले पर उच्च अधिकारियों से चर्चा उपरांत भू-स्वामी पट्टा हेतु शासन के नियमानुसार उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।