कबड्डी प्रतियोगिता के समापन मे पंहुचे विधायक श्यामबिहारी

चिरमिरी से रवि सवारे की रिपोर्ट 

कबड्डी भारत का सबसे प्राचीन खेल है। शून्य के अविष्कार की तरह कबड्डी खेल भी दुनिया को भारत की ही देन है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं की रूचि इस खेल मे न होने से इस खेल का महत्व कम होता जा रहा है। लेकिन स्टार क्लब के द्वारा हर वर्ष इस खेल का आयोजन कर इसकी महत्ता को क्षेत्र में बनाये रखना तारिफ के काबिल है।unnamed (20)
उपरोक्त बाते स्टार क्लब नावापारा पोड़ी के द्वारा आयोजित 4 दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कही। इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से फाईनल तक स्टार क्लब नावापारा व कटघोरा की टीमों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से फाईनल में अपनी जगह बनायी। फाईनल मैच में कटघोरा की टीम ने 8 अंको से स्टार क्लब की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। दोनों ही विजेता व उपविजेता टीम को विधायक श्री जायसवाल के द्वारा शिल्ड व इनाम की राशि का वितरण किया गया। इस पूरे आयोजन में निर्णायक की भूमिका डाॅ एस.एल.सिंह नागपुर, श्री फै्रंकलिन पीटीआई नागपुर, व एस.एस.सांडिल्य के द्वारा निभाई गई। इस दौरान स्टार क्लब के द्वारा विधायक श्री जायसवाल से मांग की गई कि यहां लंबे समय से इस तरह से खेलों का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन यहा आज तक मांग के बाद भी सार्वजनिक मंच का निर्माण व पानी टंकी का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके पश्चात विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि 2 लाख रूपए की लागत से सार्वजनिक मंच के निर्माण की घोषणा करता हूं। बहोत जल्द आप सभी खेल प्रेमियों की समस्याओं का समाधान करना मेरा कर्तव्य है। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री किर्ती वासो, पार्षद संतोष सिंह, अब्दुल रसीद, संजय सिंह, मोतीलाल सरपंच सरभोका शिवशंकर, क्लब के अध्यक्ष रविशंकर चक्रधारी, शीतल, अब्दुल जमाल, अब्दुल रहीम सहित काफी संख्या में आमनागरिक व खेल पे्रमी उपस्थित रहे।