कनिष्ठों को नहीं दिया जाए वरिष्ठ पदों का चालू प्रभार : मुख्य सचिव विवेक ढांड

रायपुर 

 उल्लंघन की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए

अन्यथा इसके लिए संबंधित विभागीय सचिव जिम्मेदार होंगे

2011-12-13 मे भी ऐसे निर्देश जारी किए गए है.. 

राज्य सरकार ने सभी विभागों में रिक्त वरिष्ठ पदों का चालू प्रभार कनिष्ठ अधिकारियों को नहीं देने का आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां मंत्रालय से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को परिपत्र भेजकर कहा है कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले भी चार अगस्त 2011 को इस आशय का परिपत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि विभागों में रिक्त वरिष्ठ पदों का चालू प्रभार संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों को बिना किसी युक्तियुक्त प्रशासकीय कारण के, बायपास करते हुए कनिष्ठ अधिकारियों को नहीं सौंपा जाए। इस परिपत्र में ये भी निर्देश दिए गए थे कि जिन विभागों में इस तरह के कनिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ पदों के प्रभार में हैं, उन्हें प्रशासकीय विभाग/विभागाध्यक्ष द्वारा तत्काल भारमुक्त कर वरिष्ठ एवं योग्य अधिकारियों को ही प्रभार दिया जाए। इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 16 मई 2012 और 07 फरवरी 2013 को भी सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने आज यहां जारी ताजा परिपत्र में सभी विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों से इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है। श्री ढांड ने परिपत्र में लिखा है कि विशेष रूप से वर्तमान स्थानांतरण नीति के तहत विभागों में किए जाने वाले स्थानांतरणों के दौरान इन निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए, अन्यथा इसके लिए संबंधित विभागीय सचिव जिम्मेदार होंगे।