एस ई सी एल के अधिकारियो के कार्यालय और निवास  में सी बी आई का छापा 

कोरबा
कोरबा में एस ई सी एल के दो अधिकारियो के कार्यालय और निवास में सी बी आई की  ने एक साथ पांच सदस्यीय टीम ने छापामार कारवाई की हैं..सी बी आई की छापामार कारवाई की खबर लगते ही पूरे एस ई सी एल के अधिकारियो में हडकंप मच गया..एस ई सी एल कोरबा के क्षेत्रीय  कर्मिक  प्रबंधक अनिल कुमार और सुरक्षा अधिकारी यू.के गुप्ता के कार्यालय और निवास और निवास में एक साथ दबिश दी..भिलाई से पहुची पांच सदस्यीय सी बी आई की टीम ने दोनो छापामार कारवाई में दोनो अधिकारियो के पेमेंट स्टेटमेंट,बैंक खाते,जमीन के कागजात सहित कई दस्तावेजो जब्त कर अपने साथ ले गये..लगभग 6 घंटे तक चली छापामार कारवाई में सी बी आई की टीम ने दोनो अधिकारियो से पुछताछ की हैं..हम आपको बता दे कि वर्ष 2010-12 में कोरबा में दिल्ली की धुव सिकियुरिटी कंपनी को 39 लाख का ओवर पेंमेंट घोटाला किया गया था..जिसमे नियम के अनुसार 90 प्रतिशत एक्स सर्विस मेन और 10  प्रतिशत सिविलियन को सुरक्षा गार्ड में लिया जाना था लेकिन दिल्ली की दिल्ली की धुव सिकियुरिटी कंपनी नियमो को ताक पर रखकर एस ई सी एल के अधिकारियो और बैंक से मिली भगत कर 39 लाख रुपये की राशि का अहरण कर लिया था..जिसकी शिकायत के बाद भिलाई के टीम ने छापामार कारवाइ की हैं.. जिन अधिकारियो के नाम आ रहे है उनमे सिनियर मेनेजर ए एस अधिकारी,ए पी एम वी एस सिन्हा,क्षेत्रीय  कर्मिक  प्रबंधक अनिल कुमार और सुरक्षा अधिकारी यू.के गुप्ता शामिल हैं..फिलहाल सी बी आई के अधिकारियो ने पुछताछ कर दस्तावेजो को जब्त कर जांच करने की बात कह रहे हैं..इधर एस ई सी एल के क्षेत्रीय  कर्मिक  प्रबंधक अनिल कुमार उन पर लगे आरोपो को इस मामले में कोई लेना देना बता रहे हैं..