एक IPS ऐसा भी जिसने खुद लगायी जान की बाजी..और बचा ली 3 शिक्षकों समेत 21 लोगो की जान!..

दन्तेवाड़ा.. एक एसपी ऐसा भी है..जिसने नदी में नाव फसने की सूचना मिलते ही खुद रेस्क्यू की कमान सम्हाली और अपनी जान जोखिम में डालकर मौके पर पहुँच गए..और नाव में फंसे सभी 21 लोगो को शकुसल निकाला.. जिनमे तीन शिक्षक भी फंसे हुए थे..

दरअसल नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के मुचनार में आज इंद्रावती नदी पर एक नाव फंस गई..और नाव में सवार 21 लोगो की जान पर आफत बन आई थी..और किसी तरह पुलिस को नाव फंसने की सूचना दी गई थी..जिसके बाद खुद पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने अपने नेतृत्व में एक टीम बनाई और मौके पर निकल पड़े..वही पुलिसकर्मियों ने एसपी की मौजूदगी में रेस्क्यू कर निकाला..

बता दे कि इंद्रावती नदी के जिस घाट पर आज नाव फंसी थी..उस इलाके में पानी के तेज बहाव के चलते पहले भी नाव पलटने की घटनाएं हो चुकी है..और यह घाट दो गाँवो को जोड़ता है..यही नही इस घाट पर पुल निर्माण की स्वीकृति भी हो चुकी है..लेकिन लाल आतंक ने अबतक इन गांवों के विकास की राह पर ब्रेक लगा दिया है..जिसके चलते हजारों आदिवासियों को परेशान होना पड़ रहा है..और लोग अपनी जान की बाजी लगा नदी पार करते है..