एक टन अवैध कोयले के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…ईंट जलाने के लिए पिकअप में ले जा रहा था कोयला..

सूरजपुर. विगत 10 जनवरी को रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी. कि ग्राम साल्ही आमगांव एसईसीएल खदान की ओर से एक सफेद रंग का महिंद्रा पिकअप वाहन में अवैध रूप से कोयला भरकर गणेशपुर की ओर ले जाया रहा है.

जिसकी सूचना सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं रामानुजनगर पुलिस टीम ग्राम छिन्दिया चौक के पास घेराबंदी कर. मुखबीर के बताये अनुसार पिकअप वाहन क्र. CG15-DB-4002 को रुकवाकर तलाशी लिया गया. जिसमें 1 टन कोयला लोड था. वाहन चालक रामजीत सिंह पिता अमोल सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम पवनपुर, थाना रामानुजनगर को होना बताया.

ईंट जलाने के लिए ले जा रहा था कोयला

जिससे कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किये जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. वहीं वाहन चालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साल्ही आमगांव एसईसीएल खदान की ओर से ईट के लिये कोयला ले जा रहा है. जिसके विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुये. 1 टन कोयला एवं पीकअप वाहन विधिवत् जप्त कर, वाहन चालक रामजीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

कार्यवाही में रहे शामिल

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर दीपक भारद्वाज, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद, गणेश सिंह, रामेश्वर एवं जगनायक सक्रिय रहे.