एक्शन में कलेक्टर….फिर से पकड़ी 15 गाड़िया….ताबड़तोड़ कार्यवाही..

सूरजपुर ( आयुष जायसवाल ) – जिले में खनिज सम्पदाओं की भरमार है ….कारण यह है कि अब से पहले धड़ल्ले से अवैध उत्खनन जारी था…लेकिन जिले में युवा कलेक्टर दीपक सोनी ने ज्वाइन करते ही इस अवैध गतिविधियो को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्देश दे दिया है…अवैध उत्खनन को लेके पूरे जिले में कार्यवाही जारी है…इसी बीच आज जिला खनिज अधिकारी त्रिवेणी देवांगन ने अपने खनिज अमला को विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही का आदेश दिया था…छापामारी के दौरान खनिज अमला व खनिज निरीक्षक सुभाष साहू अपने टीम के साथ 15 गाडियो को अवैध परिवहन करते पकड़ कार्यवाही किया….जिसमें 9 गाड़ी – खड़गावां चौकी क्षेत्र , 3 गाड़ी सूरजपुर, 2 गाडी जयनगर थाना क्षेत्र व 1 गाडी लटोरी चौकी क्षेत्र में अभिरक्षा हेतु रखा गया है…जिसमें 4 वाहन रेत, 4 वाहन गिट्टी व 7 वाहन ईंट से भरा हुआ था। जिसके विरुद्ध कानूनन कार्यवाही किया गया….