उदयपुर पहुँचे कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का गर्मजोशी से हुआ स्वागत.. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से कहा अब आप सबकी जिम्मेदारी दस गुनी बढ़ गई है. अच्छे से काम करना पड़ेगा, नहीं तो गला मेरा फँसेगा…

अंबिकापुर. कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव आज उदयपुर प्रवास पर थे. श्री सिंहदेव सुबह साढ़े दस बजे उदयपुर ब्लॉक के ग्राम जजगा के रमपुरहिन धाम में पूजा अर्चना में शामिल हुए. इसके बाद उदयपुर पहुंचे. इस दौरान रास्ते में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, नर्स व अन्य कर्मचारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. स्टाफ की ओर से डॉ शशिकला मिरी ने बुके भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि अब आप सबकी जिम्मेदारी दस गुना बढ गई है अच्छे से काम करना पड़ेगा. नहीं तो गला मेरा फंसेगा…

नगर के मुख्य मार्ग मे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा और नगरवासियों से मुलाकात करते हुए. पूरा कारवां नए बस स्टैंड पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गया. सभा मे उपस्थित कार्यकर्ता व विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अधिकारी एवं आम लोगों ने मंत्री जी का स्वागत और अपनी समस्याओ, माँगो से संबंधित आवेदन भी सौंपा. इस दौरान संक्षिप्त उद्बोधन के दौरान सामुदायिक वनाधिकार ग्रामसभा को सौंपने. वनों का प्रबंधन ग्रामीणों को सौंपने, पेंशन के पात्र हितग्राहियों के प्रकरण प्राथमिकता से हल करने, कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ के संकल्प पूरा करने की घोषणा की. वनाधिकार पट्टे के विषय मे उन्होंने कहा कि तीन पीढियों से काबिज सामान्य वर्ग के लोगों को वनाधिकार पत्र देने की पहल की जाएगी पर अब कब्जा की मंशा से जंगल की कटाई पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता है…

सभा को जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने किया. कार्यक्रम में रोहित सिंह, राम सिंह, विभा सिंह, सरिता महंत, शेखर सिंह,नीरज मिश्रा, सौरी नारायण, मनीष पाण्डेय, द्वारिका यादव, बबन रवि, ठाकुर सिंह, राजीव सिंह, जगदीश जायसवाल, अंकित बारी सहित हजारों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे…