ईरानी बस्ती के सामने से गंदा पानी निकालने की कारवाही शुरू

अम्बिकापुर

शहर में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से लगे ईरानी बस्ती में आज निगम के तोडू दस्ते के साथ तहसीलदार और निगम आयुक्त पंहुचे। शाम तकरीबन 5.30 पर ईरानी बस्ती पंहुचे अधिकारियों की उपस्थिति में इलाके के बडे हिस्से में जमा गंदा पानी निकालने का काम शुरू किया गया

दरअसल वार्ड क्रमांक 25 नेहरू वार्ड मे स्थित ईरानी बस्ती के लोगों ने इस बात को लेकर निगम के प्रशासनिक भवन का घेराव कर दिया था कि उनकी बस्ती के सामने तालाबनुमा गड्ढे में वर्षो से गंदा पानी जमा हो रहा है जिससे आस पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।लिहाजा आज प्रशासन की ओर से तहसीलदार पुष्पेन्द्र शर्मा और निगम आयुक्त ए.के.हलदार की उपस्थिति में निगम के तोडू दस्ता ने यंहा के पानी को निकालने की कार्यवाही शुरू की है। इस कार्यवाही के बाद स्थानीय लोगों में जंहा खु़शी का माहौल है वहीं इस मुद्दे को लेकर निगम के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा रचने वाले लोगो के सामने से प्रशासन ने हो हल्ला का मुद्दा समाप्त कर दिया है।