आखिर पकड़ा गया 12 लोगो का हत्यारा..लेकिन मीडिया से दूरी बना ली अधिकारियों ने!..

कोरबा..जिले के कुदमुरा गेस्ट हाउस से भागे दंतैल हाथी को वन विभाग की टीम ने कर्नाटक से आये कुमकी हाथी की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल की है..वही वन विभाग ने अब फरार हाथी गणेश के पकड़े जाने के बाद मीडिया से दूरी बना ली है..

बता दे कि कल हाथी गणेश को अपने कब्जे में लेकर वन अमला सरगुजा लेकर आ रहा था..इसी दौरान हाथी ने जमकर उत्पात मचाई थी..और वन अमले के कब्जे से भागने में सफल हो गया था..जिसके बाद वन अमले में हड़कम्प मच गया था..और वन अमला कल रात से ही कॉलर आईडी लोकेशन के आधार पर हाथी गणेश की निगरानी कर रहे थे..जिसके बाद आज कर्नाटक के प्रशिक्षित हाथी कुमकी की मदद से रेस्क्यू कर पकड़ने में सफलता हासिल की है..

जानकारी के मुताबिक हाथी गणेश ने कोरबा और धरमजयगढ़ इलाके में अबतक एक दर्जन से अधिक लोगो की जाने ली है..जिसके बाद वन अमले ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा था..लेकिन सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक वन अमले ने हाथी को अपने कब्जे में करने के बाद उसकी बेड़िया खोल दी है..