अनियंत्रित होकर तेज रफ़्तार बस पलटी..5 यात्रियों की मौत, चालक पर लगे ये गंभीर आरोप!

देवरिया. बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही डबल फ्लोर टूरिस्ट बस बीती रात 9 बजे NH-28 पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई.. इस हादसे में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हादसे की सूचना के बाद देवरिया और कुशीनगर जिले के कलेक्टर और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे.

हादसे में घायल यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर गलत तरीके से बस चला रहा था.. जबकि कुछ यात्रियों ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और नशे में गाड़ी चला रहा था.. हेतिमपुर टोल प्लाजा के निकट पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई.. बस में करीब 100 लोग सवार थे.. कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घायलों को कसया और हाटा सीएचसी भेजा गया है.. कसया में तीन और हाटा में दो यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.. 11 की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया..