आईजी सरगुजा ने सूरजपुर जिले का किया वार्षिक निरीक्षण

Surguja police IG Annual Inspection
Surguja police IG Annual Inspection

सूरजपुर

आज आईजी सरगुजा रेंज टी.जे.लांगकुमेर ने एसपी प्रखर पाण्डेय की उपस्थिति में सूरजपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम पुलिस लाईन में आयोजित परेड़ का निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत किट-परेड, शस्त्र कवायद, बलवा ड्रिल एवं वाहनों की स्थिति व रख-रखाव को देखा, वाहनों के रख-रखाव बेहतर पाये जाने पर एमटीओ को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुये उत्तम वेष-भूषा धारण करने एवं अच्छे किट प्रदर्षन पर कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया।

इसके पष्चात् पुलिस की परम्परानुसार आयोजित की जाने वाली दरबार का आयोजन किया गया जिसमें श्री लांगकुमेर ने कहा कि मैं अपने पुलिस के जवानों का हौसला बुलन्द करने, सम्मान देने सूरजपुर आया जहां रास्तों से लेकर यहां तक पुलिस की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था अच्छा होना, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को खुष रहने, टेंषन में न रहने की सलाह दी ताकि वे सभी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन अच्छे से कर सके, यहां आकर सभी अधिकारी कर्मचारियों का निरीक्षण पर अनुषासन एवं उत्तम वेष-भूषा धारण कर मुझे जो सम्मान दिया है वह प्रसंषनीय होना बताया, अनुषासन में रहने से आगे का मार्ग निर्धारित होता है, अच्छी पुलिसिंग करने एवं पुलिस अधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में बताया, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुना एवं उसके शीघ्र निराकरण हेतु आष्वासन दिया।

Surguja police IG Annual Inspection
Surguja police IG Annual Inspection

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी मेरे द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया था किन्तु इस वर्ष का निरीक्षण बेहद आकर्षक एवं अच्छा होने पर एसपी प्रखर पाण्डेय, एएसपी मनीषा ठाकुर, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे की तारीफ करते हुये स्वयं को बहुत खुष होना बताया। दूसरे जिले से इस जिले को बेहत्तर होना जिसमें जमीन आसमान का अंतर होना बताया। पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर पुलिसिंग करने, आम जनता से तालमेल बनाये रखने एवं सहानुभूतिपूर्वक समस्याओं के निवारण हेतु कारगर प्रयास करने का निर्देष दिया। महिला एवं पुरूष आरक्षकों को अपने उत्तरदायित्वों को समझकर उच्च स्तर की कार्यक्षमता का निर्वहन करते हुये कार्य करने हेतु निर्देषित किया। इसके पष्चात् रक्षित केन्द्र सूरजपुर के शस्त्रागार, स्टोर, एलार्म सिस्टम का मुआयना किया एवं सुधार के निर्देष दिये। इसी निरीक्षण के दौरान जेल अलार्म, चेक रोल काॅल जैसे सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी ली ताकि किसी भी प्रकार के विपरीत परिस्थितियों से समय रहते निपटा जा सके। इसके पष्चात् पुलिस लाईन में नवनिर्मित वाहन शाखा भवन का लोकार्पण किया।

निरीक्षण के इसी क्रम में आईजी सरगुजा रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण पर एसपी कार्यालय में लगाये गये सुंदर बागवानी की तारीफ की इसके पष्चात् सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। थाना विश्रामपुर, जयनगर, भटगांव, चैकी करंजी के निरीक्षण के दौरान सभी रिकार्डो को सुव्यवस्थित रूप से

Surguja police IG Annual Inspection
Surguja police IG Annual Inspection

रखने, षिकायतों का समय पर निराकरण करने, सभी की नियमित रूप वेतन आहरण, कर्मचारियों के वेलफेयर हेतु आवष्यक उपाय करने के निर्देष दिये। चैकी करंजी एवं थाना भटगांव के नवनिर्मित चौकी एवं थाना भवन का जायजा लिया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय, एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, उपुअ अजाक जी.एल.पाटले, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, आईजी स्टेनो अरविन्द श्रीवास्तव, टीआई मानकराम कष्यप, अनूप एक्का, हरविन्दर सिंह, अनूप वाजपेयी, अवधेष मिश्रा, अरविन्द खलखो, अषोक कुजूर, कबीर साय, बेनार्ड कुजूर, प्रदुम्मन तिवारी, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, चैकी प्रभारी राजेष प्रताप सिंह, सरफराज फिरदौसी, आर.डी.सिंह, प्रमोद पाण्डेय, एमटीओ गंगाधर जोषी, नरेष ब्यास, सभी थाना/चैकी प्रभारी, रक्षित केन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।