अम्बिकावाणी के संस्थापक स्व. श्री किशन असावा पंचतत्व में विलीन. दी गई अश्रुपूरित विदाई ..

अम्बिकापुर. अम्बिकावाणी के संस्थापक संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री किशन असावा का 83 वर्ष की आयु में कल 17 जनवरी, गुरूवार को नमनाकला अम्बिकापुर स्थित निवास में निधन हो गया। स्व. श्री असावा का मृत देह आज शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गया. उनके भांजे श्री संतोष डागा के द्वारा मुखाग्नि दी गई. अंत्येष्टि के अवसर पर उपस्थित स्वजनों, पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके साथ बिताये गये पलों एवं उनके मुखर व्यक्तित्व का स्मरण करते हुये अश्रुपूरित विदाई दी. अंत्येष्टि के अवसर पर जनसंपर्क के संयुक्त संचालक श्री संतोष सिंह, नवभारत के ब्यूरोचीफ श्री सुधीर पाण्डेय, घटती-घटना के प्रधान सम्पादक श्री अविनाश सिंह, श्री उमाकांत पाण्डेय, श्री जी.पी. तिवारी सहित अन्य पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.  

स्व. श्री असावा सरगुजा जिले में लंबे समय तक दैनिक समाचार पत्र नवभारत के ब्यूरोचीफ रहे. इसके पश्चात उन्होंने लगभग 30 वर्ष पहले सरगुजा जिले के प्रथम बहुरंगी दैनिक अम्बिकावाणी का प्रकाशन प्रारंभ किया. श्री असावा राज्य स्तरीय अधिमान्यता पत्रकार रहे हैं. उनके निधन से पत्रकारिता जगत को गहरी क्षति पहुंची है. वे अपने पीछे पुत्र वधु मंगला आसावा तथा पौत्री नैना असावा एवं नेहा असावा को छोड़ गये हैं.

कल निधन पर सीएम ने भी जताया था शोक.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक अम्बिकावाणी के प्रधान सम्पादक श्री किशन असावा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । श्री असावा का आज अपने गृहनगर अम्बिकापुर (सरगुजा ) में निधन हो गया जहाँ वे लगभग 30 वर्षों से अपने दैनिक समाचार पत्र ‘अम्बिका वाणी ” का प्रकाशन कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य की पत्रकारिता की विकास यात्रा में श्री असावा के सुदीर्घ योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । श्री बघेल ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है ।