कांग्रेस का संयुक्त बयान.. सत्ता में रहते भाजपा का धरना…?

अम्बिकापुर 

सरकार उनकी है फिर क्यों लगाम नही

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सभापति शफी अहमद, महापौर डाॅ. अजय तिर्की, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, ब्लाॅक कांग्रेस शहरी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, ग्रामीण अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि जिनकी सरकार 12 वर्षों से राज्य में है, वे कोल हादसों को लेकर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। राज्य में पिछले 12 वर्षों से भाजपा की सरकार है और परिवहन विभाग व पुलिस विभाग भी सरकार के ही दायरे में आता है, कोल वाहनें ओवर लोडिंग करती हैं अथवा चालक अप्रक्षित है, जिसके चलते सड़कों पर लगातार हादसों में मौत हो रही है। इस मौत की पुरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है जो कि व्यवस्था बना पाने में ओवरलोडिंग गाड़ियों पर लगाम लगा पाने में पुरी तरिके से नाकाम है और भाजपा के लोग कोल परिवहन में हो रहे हादसों को लेकर सड़क पर नाटक कर रहे हैं। सिर्फ कोल हादसों में हो रहे मौत ही नहीं, गर्भाष्य काण्ड, अंखफोड़़वा काण्ड, नसबंदी काण्ड सहित कई मौत की जिम्मेदार प्रदेश की भाजपा सरकार है, मौत के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करना छोड़ सरकार के लोग सड़क पर बैठ कर नाटक-नौटंकी कर रहे हैं। इतना नाटक करने से अच्छा होता सरकार उनकी है, मंत्री उनके हैं, विभागीय अधिकारियों से ओवरलोडिंग की रोक के लिये, चालकों की लायसेंस जांच एवं अन्य जांच के लिये कार्यवाही होती और दुर्घटना पर लगाम लगाने कार्य योजना बनाकर कार्य होती।

कांग्रेस के आन्दोलन के बाद जगी भाजपा

संयुक्त बयान में कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि पिछले 12 वर्षों में भाजपा के नेताओं को कभी भी ओवरलोडिंग अथवा सड़क हादसों की याद नहीं आयी, किन्तु जब कांग्रेस ने आंदोलन किया तो कुम्भकर्णी निंद में सोये भाजपा के नेताओं की निंद खुल गई और फिर सड़क पर नौटंकी करने लगे। भीड़ जुटाने सरपंच-सचिवों और अधिकारियों पर दबाव डालकर क्षेत्र के बाहर से लोगों को गाड़ी में भर-भर कर इस गर्मी में लाया गया। भाजपा के नेता यदि सड़क हादसों पर, ओवर लोडिंग पर इतने ही जागरूक हैं और वे इस पर कुछ कार्य करना चाहते हैं तो अपनी सरकार को जगायें और विभागों को यह निर्देशित करायें की उक्त मामलों पर कार्यवाही हो। जनता ने बहुमत सरकार चलाने के लिये दिया है, जनहित में कार्य करने के लिये दिया है, सड़क पर बैठ कर नौटंकी करने के लिये नहीं।