अम्बिकापुर के मुख्य सामारोह मे गृहमंत्री ने किया ध्वजारोहण

अम्बिकापुर 15 अगस्त 2014

  • स्तंत्रता दिवस समारोह सरगुजा में हर्षोल्लास पूवर्क मनाया गयाunnamed (10)
  • मुख्य समारोह में गृहमंत्री श्री पैकरा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

प्रदेष के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने आज 15 अगस्त 2014 स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह जिला एवं संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के पी.जी. काॅलेज मैदान में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर देष भक्ति से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री की उपस्थिति में सभी वर्ग के लोगों ने सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा बनाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि द्वारा चिरायु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सुपोषित और षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।unnamed (12)

जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के पी.जी. काॅलेज ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के गृह,जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम संदेष का पठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोड़े। परेड में शामिल शस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्ष फायर किया। परेड कमाण्डर श्री एन.के. चैहान के कमाण्ड पर परेड में शामिल शस्त्रधारी जवानो एवं छात्र-छात्राओ ने तीनो तीन में आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए सलामी मंच से गुजरे और राष्ट्र ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड में सी.आर.पी.एफ., छत्तीसगढ़ शस्त्र बल, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी पीजी काॅलेज, होली क्रास सीनियर, एनसीसी, मल्टीपरपज जूनियर, द्वितीय खण्ड में एनएसएस मल्टीपरपज, सेंट जेवियर, बालक स्काउट सहित अन्य विद्यालयांे के विद्यार्थी परेड में शामिल थे। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डरो से परिचय प्राप्त किया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उपस्थित जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी श्रीमती दयावती एवं शहीद निरीक्षक श्री हेमंत सिंह मरावी के पिता श्री रामफल सिंह मरावी, शहीद उप निरीक्षक श्री आगस्तुस कुजूर की पत्नि श्रीमती रजनी कुजूर, शहीद प्लाटुन कमाण्डर श्री पजरस खलखो की पत्नि श्रीमती पुष्पा खलखो, शहीद आरक्षक श्री सहुल राम भगत पिता श्री लोभन राम भगत, शहीद उप निरीक्षक श्री संतोष एक्का की पत्नि श्रीमती रंजीता एक्का, शहीद प्रधान आरक्षक श्री रामनारायण सिंह की पत्नि श्रीमती शांति देवी को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के 68वें वर्षगाठ के अवसर पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा के करकमलो द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के लिए वर्ग ‘अ’ में प्रथम पुरस्कार unnamed (11)unnamed (13)सीआरपीएफ द्वितीय छत्तीसगढ़ शस्त्र 10 वीं बटालियन को एवं तृतीय स्थान के लिए जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड को प्रदान किया गया। परेड हेतु वर्ग ‘ब’ में आकर्षक मार्च पास्ट के लिए प्रथम एनसीसी सैनिक स्कूल, द्वितीय एनएसएस मल्टीपरपज और तृतीय एनसीसी जूनियर मल्टीपरपज तथा वर्ग ‘स’ परेड में होली क्राॅस कान्वेट को प्रथम पुरस्कार द्वितीय अम्बिका मिषन गल्र्स गाइड, तृतीय स्थान के लिए सेन्ट जेवियर को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ परेड के लिए एन.के. चैहान को एवं पुलिस बैंड पार्टी को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार कन्या षिक्षा परिसर अम्बिकापुर, द्वितीय अम्बिका मिषन अम्बिकापुर, तृतीय मार्गदर्षन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर को जिले के विभिन्न विभागों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
गृहमंत्री द्वारा चिरायु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा रथ रवाना
प्रदेष के गृहमंत्री एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामसेवक पैकरा ने गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर चिरायु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम रथ एवं सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा बनाएं रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सफलता की शुभकामनाएं दिए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा का संकल्प

unnamed (14)स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के पावन अवसर पर प्रदेष के गृह,जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा की उपस्थिति में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ एक स्वर में सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा बनाने का संकल्प लिया गया। संकल्प सूत्र अभियान के तहत सभी वर्ग के लोगों ने एक दूसरे को तीन गांठ बांधकर सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, महापौर श्री प्रबोध मिंज, संभागायुक्त श्री टी.सी. महावर, आईजी श्री टी.जे. लांगकुमेर, संचालक नगरीय निकाय डाॅ. रोहित यादव कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी., अपर कलेक्टर एन.एन. एक्का, एएसपी श्री वेदव्रत सिरमौर एवं जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन एवं मीडिया के प्रतिनिधि, जिला प्रषासन के अधिकारी एवं कर्मचारी षिक्षक एवं षिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं तथा जिले की आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समृद्ध सरगुजा महिला कैटिंन का शुभारंभ
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज महिला स्व-सहायता द्वारा संचालित जिले का प्रथम महिला कैटिंन का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में सोमू स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित महिला कैटिंन में स्वल्पाहार एवं चाय-नाष्ता उपलब्ध रहेगा। समृद्ध महिला कैटिंन को सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा अभियान के तहत संचालित किया जा रहा है। महिला समूह को राषि एवं आवष्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए है। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री टी.सी. महावर, आईजी श्री टी.जे. लांगकुमेर, संचालक नगरीय निकाय डाॅ. रोहित यादव कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी., अपर कलेक्टर एन.एन. एक्का उपस्थित थे।