अब दिन के उँजाले में नहीं रात के अँधेरे में चलेगी झाडू …

अब रात में चलेगी निगम की झाडू और दिन कटेगा फाइन…

अम्बिकापुर नगर निगम के सफाई अमले ने एक नई शुरुआत की है.. शहर के मुख्य मार्गो में सुबह सुबह लगने वाली झाड़ू अब दिन में नहीं बल्की रात के अँधेरे में लगेगी.. निगम के उच्चअधिकारियों के निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है.. और इसकी शुरुआत भी मंगलवार की रात की कर दी गई है.. मंगल वार की देर रात निगम का सफाई अमला सड़क पर नजर आया देख कर लगा जैसे स्वच्छता अभियान के दिखावे का कोई कार्यक्रम होगा या कोई नेता या मंत्री झाड़ू लगाने की रस्मअदायगी कर रहे होंगे पर पास जाकर देखने और पूछने पर पता चला की यह कार्यक्रम नहीं है बल्की वाकई में रात में झाडू लगाईं जा रही है..

दरअसल अब शहर के मुख्य मार्गो में रात दस बजे के बाद ही झाड़ू लगा दी जायेगी.. इस नई पहल के पीछे की वजह है की सुबह 5 से 6 के बीच शहर के मार्गो की सफाई करने की जगह रात में ही सफाई कर दिया जाएगा क्योकी रात में सड़क गंदी नहीं होती होती है और अगर किसी ने कचरा फेंका वो झाडू लगने के बाद रात में ही साफ़ हो चुकी सड़क में वह कचरा अलग से दिखाई पडेगा और फिर कचरा फेंकने वाला फाइन देने का हकदार बनेगा, गौरतलब है की पिछले महीने निगम के द्वारा एक प्रस्ताव पारित करते हुए सड़क में कचरा फेंके वालो पर जुर्माने का प्रावधान किया था जिसके तहत जुर्माना वासूलने की कार्यवाही की जा रही है.. लेकिन पहले से गंदी सड़क पर फेके गए कचरे में जुर्माना किस पर किया जाए यह तय करना तोड़ा मुश्किल था शायद यही वजह है की निगम के सफाई कर्मी अब रात में ही पूरी सड़क साफ़ कर देंगे और सुबह अगर किसी के घर के सामने कचरा मिला तो उस पर जुर्माना तय है…