अंतर्राज्यीय चोर आये पुलिस की गिरफ्त में..क्षेत्र से लाखो की चोरी कुबूली

बलरामपुर

होली पर्व के मददेनजर बलरामपुर पुलिस की चुस्ती ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त की है। उनके पास से भारी मात्रा में चोरी गये सामान को बरामद किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 14 मार्च को मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटरसायकल में झारखण्ड राज्य के निवासी सुजीत कुमार, टुनटुन, सलीम एवं जिला बलरामपुर थाना रामानुजगंज चंदननगर का अशोक सिह देशी कट्टे के साथ पेट्रोल पम्प, शासकीय शराब दुकान में स्वयं को नक्सली बताकर लूटने की योजना बनाकर राजपुर की तरफ जा रहे थे। सूचना पर निरीक्षक सी तिग्गा थाना प्रभारी रामानुजगंज के नेतृत्व में निरीक्षक केके शुक्ला थाना प्रभारी बलरामपुर, उप निरीक्षक किशोर केंवट थाना प्रभारी राजपुर के द्वारा अपने-अपने थाना स्टाफ के साथ घेराबंदी की कार्यवाही की गई। घेराबंदी के दौरान राजपुर झिंगो के बीच कोटागहना मोंड़ के पास उपरोक्त चारों संदेहियों के मोटरसायकल को हाथ दिखाकर रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर चोरी की मोटरसायकल को और तेजी से चलाते हुये भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस द्वारा चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बलरामपुर बाजार से 6 नग मोटरसायकल, बसकेपी गणेश मोड बाजार से 1 नग मोटरसायकल, 2 नग मोटरसायकल राजपुर बाजार से तथा 1 नग मोटरसायकल श्ंाकरगढ़ बाजार से चोरी करना तथा आरागाही रामानुजगंज से 52 नग मोबाईल चोरी का आरोप स्वीकार किया। आरोपियों के द्वारा जनवरी में थाना रामानुजगंज में अपराध पंजीबद्ध है, थाना चंदौरा जिला सूरजपुर में 42 नग मोबाईल चोरी इनके द्वारा किया गया है। उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से 22 नग मोबाइल बरामद किया जा चुका है। इन लोगों के द्वारा थाना रामानुजगंज, थाना बलरामपुर, थाना राजपुर, थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में वाहन चोरी के कई घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के द्वारा गैंग बनाकर लगातार गंभीर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। यदि समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया जाता तो निश्चित ही निकट भविष्य में गंभीर घटना घटित हो सकती थी। आरोपियों के कब्जे से 1 नग 315 बोर का देशी कट्टा, एक नग जिंदा कारतूस, नक्सली वर्दी, चोरी की दो मोटरसायकल, 53 नग चोरी का मोबाइल, टॉप टने टाईगर पटाखा बम्ब, 3 नग एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में थाना रामानुजगंज प्रभारी सी तिग्गा, उप निरीक्षक सिकन्दर कुर्रे, सउनि राजकुमार साहू, रमेश टोप्पो, आर नरेंद्र पांडेय, राकेश तिवारी, थाना प्रभारी बलरामपुर के के शुक्ला, आर गजानंद स्वर्णकार, रंजन ङ्क्षसह, सहायक आर. कृष्णा हलधर, थाना प्रभारी राजपुर से प्रभारी किशोर केंवट, उप निरी. नारंग, सउनि यादव, केपी सिंह, प्रआर विवेकमणी तिवारी, अश्विनी सिंह, शशि शेखर तिवारी, आर. पंकज पोर्ते, प्रवीण तथा सायबर सेल से आर. सुधीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।