मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी.. दर्जनों मजदुर घायल.. 06 की हालत गंभीर.. मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी

सूरजपुर..(आयुष जायसवाल)..जिले के करंजी चौकी क्षेत्र में तड़के की सुबह एक मिनी पिकअप दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमे सवार 18 लोग घायल हो गए. इनमे से आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी ग्राम राई निवासी है.

जानकारी के मुताबिक, करंजी चौकी क्षेत्र के ग्राम राई से लगभग 18 महिलाए व पुरुष मजदूर एक मिनी पिकअप में सवार होकर ग्राम बतरा जा रहे थे. इसी बीच राई टर्निग से कुछ दूरी पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे पिकअप में सवार 18 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी व अन्य पुलिस स्टाफ ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बतरा अस्पताल भेजवाया. इनमे से कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनमे कु .सुमन पिता शम्भू उम्र 20 वर्ष, धर्मपाल पिता हंसू उम्र 35 वर्ष, पार्वती पति कवलसाय उम्र 38 वर्ष, उत्तम पाल पिता हंसू उम्र 40 वर्ष, दसमेत पति शम्भू उम्र 40 वर्ष , मोहर मनिया पति राजलाल पैकरा उम्र 44 वर्ष, गुलाबी पिता मोहित राम उम्र 45 वर्ष के नाम शामिल हैं. साथ ही अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

  • घायलों के इलाज में जुटा पूरा स्वास्थ्य अमला

वही घटना की सूचना पर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस सिंह भी मौके पहुचे. उन्होंने गम्भीर रूप से 3 घायलों को अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की. वहीँ बाकी घायलों को बिश्रामपुर चिकित्सालय व सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

img 20191220 wa0004324719532247566130

  • कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे

घटना की सुचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी राजेश कुकरेजा व जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, नायब तहसीलदार अमरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुचे व घायलों का हाल-चाल जाना. कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वास्थ्य अमला को उचित इलाज करने का आदेश दिया. साथ ही एसपी राजेश कुकरेजा द्वारा ड्रायवर व गाड़ी मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया है. साथ ही पिकअप वाहनों में सवारी ढोने पर कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया.

img 20191220 wa00055529919451149338516

  • जनप्रतिनिधी भी मौके पर पहुंचे 

वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधी भी बतरा हॉस्पिटल पहुचे और घायलों का समुचित इलाज करने व उनका हाल चाल जाना. इस दौरान ब्लाक कांग्रेस सलका अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस सचिव प्रदीप राजवाड़े, विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, आयुष जायसवाल, मोहिबुल हसन, अनूप जायसवाल सहित ग्रामीण व प्रशासनिक अमला हरसम्भव मदद के लिए सक्रीय रहे.