CDS बिपिन रावत, कल्याण सिंह समेत 4 हस्तियों को पद्म विभूषण, गुलाम नबी को पद्म भूषण सम्मान, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. पद्म पुरस्कारों की मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषणा की गई. इसमें देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा गया है. जनरल रावत, उनकी पत्नी और वायुसेना के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. देश में कोरोना का स्वदेशी टीका विकसित करने वाली हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक के मालिक को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से जुड़े साइरस पूनावाला और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नदेला को भी पद्म भूषण से नवाजा गया है. 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता कल्याण सिंह को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. इस साल चार पद्म विभूषण पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिनमें तीन शख्सियतों को मरणोपरांत ये सम्मान दिया गया है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत और कल्याण सिंह के अलावा राधेश्याम खेमका को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. खेमका, कल्याण सिंह और सीडीएस बिपिन रावत तीनों ही उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. उनके अलावा प्रभा अत्रे को कला क्षेत्र में पद्म विभूषण दिया गया है. पद्म पुरस्कार देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं. इसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण औऱ पद्म श्री सम्मान कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक सेवा, साहित्य, कारोबार, औषधि, खेलकूद जैसे विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाते हैं.

जबकि 17 हस्तियों को पद्म भूषण देने की घोषणा हुई है. इसमें जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले गुलाम नबी आजाद, पश्चिम बंगाल से कला क्षेत्र में विक्टर बनर्जी, पंजाब से कला क्षेत्र में गुरमीत बावा (मरणोपरांत), बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य, वाणिज्य एवं उद्योग क्षेत्र में महाराष्ट्र से नटराजन चंद्रशेखरन, तेलंगाना से कृष्णा इल्ला और सुचित्रा इल्ला शामिल हैं. कृष्णा और सुचित्रा भारत बायोटेक कंपनी के मालिक हैं, जिन्होंने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन विकसित की है.

गुलाम नबी आजाद, बुद्धदेब भट्टाचार्य जैसी विपक्षी नेताओं को पद्म भूषण देकर बड़ा संदेश देने की कोशिश की गईहै. अमेरिका से मधुर जेफ्री का नाम पद्म भूषण में शामिल है. राजस्थान से खेलकूद क्षेत्र में देवेंद्र झाझरिया, यूपी से कला क्षेत्र में राशिद खान, राजस्थान ताल्लुक रखने वाले राजीव महर्षि को सिविल सेवा क्षेत्र में यह सम्मान मिला है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नरायण नदेला को भी पद्म भूषण दिया गया है. महाराष्ट्र से वाणिज्य एवं उद्योग क्षेत्र में साइरस पूनावाला को पद्म भूषण मिला है, जो सीरम इंस्टीट्यूट से जुड़े हैं. यूपी के वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी को साहित्य क्षेत्र में पद्म भूषण मिला है.

तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक एस बालासुब्रमण्यम को भी मरणोपरांत पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. दिल्ली से तारा जौहर को साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र, उत्तराखंड से वंदना कटारिया को खेलकूद, राजस्थान से आने वालीं अवनि लेखरा को खेलकूद, गायक सोनू निगम को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. यूपी से शीश राम को भी कला क्षेत्र में यह सम्मान मिला है. जबकि यूपी से ही कृषि क्षेत्र में सेठ पाल सिंह और विद्या विंदु सिंह को साहित्य क्षेत्र में यह सम्मान मिला है.

screenshot 2022 01 25 21 25 17 11 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f716011315305460932
screenshot 2022 01 25 21 25 29 60 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f7181231479118883691
screenshot 2022 01 25 21 25 41 76 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f1875064392811011274
screenshot 2022 01 25 21 25 55 22 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f6383969605314565140
screenshot 2022 01 25 21 26 12 68 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f3900957273669919814
screenshot 2022 01 25 21 26 24 12 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f7365478244616260565
screenshot 2022 01 25 21 26 38 38 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f4398614168436488523