अम्बिकापुर
मण्णापुरम गोल्ड लोन फाईनेंस कंपनी मे कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश मे आय़ा है। पीडित युवती के आरोप में पुलिस ने बैंक के ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। मणीपुर पुलिस ने बताया कि नगर के बसंत टॉकिज के सामने स्थित मण्णापुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में पिछले तीन वर्ष से मूलत: प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम सोनपुर निवासी युवती हाउसकीपिंग के पद पर काम करती थी। नगर में वह लक्ष्मीपुर स्थित एक किराये के मकान में अपने सहेलियों के साथ रहती थी।
युवती का आरोप है कि बैंक के ब्रांच मैनेजर शिव कुमार सोनी पिछले 5 माह पहले कोरबा से स्थानांतरण होकर स्थानीय ऑफिस में पहुंचे हैं। जब से उनकी यहां पदस्थापना हुई है उसके बाद से ही वह मौका देखकर उसके साथ छेडखानी करते आ रहे हैं। छेडखानी व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर उक्त युवती ने 18 फरवरी को ऑफिस में ही फिनाईल पी लिया था। इसकी जानकारी बैंक के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने पुलिस को नहीं दी थी। बैंक के कर्मचारी युवती को जिला अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया था। उक्त मामले के बाद भी ब्रांच मैनेजर द्वारा लगातार छेडखानी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। युवती का आरोप है कि 4 अप्रैल के दिन सुबह 9 बजे के लगभग जब वह बैंक पहुंची तो शिव कुमार सोनी बैंक में अकेले थे। मुझे अकेला पाकर वह छेडखानी करने लगे। इसका विरोध करने पर बैंक मैनेजर ने उसे दूसरी जगह ट्रांसफर करने की धमकी भी दी थी। आज लगातार प्रताडना से तंग आकर युवती ने इसकी जानकारी मणीपुर पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने आरोपी ब्रांच मैनेजर को छेडखानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।