स्कूल की छत पर Tik Tok वीडियो बनाना 03 छात्रों को पड़ा महंगा.. अचानक हुआ ऐसा हादसा की पहुँच गए अस्पताल!

फ़टाफ़ट डेस्क. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मोबाइल पर Tik Tok वीडियो बनाना 3 स्कूली छात्रों को भारी पड़ गया. वीडियो बनाने के दौरान सरकारी स्कूल की छत से गिरकर तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. छत से गिरने पर तीनों के सिर फट गए. परिजनों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया. एक ग्रामीण ने बताया कि छुट्टी के बाद तीनों स्कूल परिसर में घुसे और दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और मोबाइल पर अपना वीडियो बनाने लगे. फिलहाल तीनों घायल बच्चे खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक़, ईसानगर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के विनय पांडे, सत्यम और पुलकित उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरा के छात्र है. तीनों बच्चे स्कूल की छोटी पर खड़े होकर Tik Tok पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे थे. इस कवायद के दौरान तीनों वीडियो बनाने में इतना मशगूल हो गए कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब वो छत की मुंडेर तक पहुंच गए. वीडियो बना रहे तीनों लड़के एक के बाद एक धड़ाधड़ छत से नीचे गिर गए. जिनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों का इलाज किया गया.