Chhattisgarh News: कृषि विभाग ने जब्त किया 108 बोरी यूरिया खाद, निजी गोदाम में किया जा रहा था डंप



जांजगीर-चांपा. जिले के चांपा सिवनी में अवैध रूप से 108 बोरी यूरिया खाद का भंडारण करते कृषि विभाग ने जप्त की है. पूरा मामला ज़िले के चांपा सिवनी गांव का है. जहां एक ट्रैक्टर से बड़ी मात्रा में यूरिया खाद उतारकर निजी गोदाम में डंप किया जा रहा है. मामले की सूचना किसी ने कृषि विभाग को दे दी. अनुविभागीय कृषि अधिकारी पामगढ़ पीके पटेल की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक से कागजात मांगे. तब सहकारी समिति के चालान पर आया खाद को सिद्धी कृषि सेवा केंद्र के गोदाम में डंप किया जा रहा था. कृषि विभाग की टीम ने 108 बोरी खाद को जब्त करते हुए सेवा सहकारी समिति सिवनी के प्रबंधक ललित देवांगन के सुपुर्द किया है.