Breaking: कोतवाली के थाना प्रभारी नहीं रहे लखेश केंवट.!

जांजगीर-चांपा. कोतवाली टीआई लखेश केवट का स्थानांतरण जिला बलौदाबाजार जिला हो गया है। पुलिस महकमे में लंबे समय बाद लिस्ट जारी हुआ है। जिसमें पूरे प्रदेश पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया। जिसमें जांजगीर चाम्पा जिले से दो पुलिस निरीक्षक का तबादला अन्य जिला किया गया है।

जांजगीर-चांपा जिला से कलीम हक को सारंगढ़ एवं लखेश को बलौदाबाजार स्थानांतरित किया गया है। अकलतरा के बाद लखेश केवट को दोबारा कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई थी। लंबे समय से कोतवाली का प्रभार संभाल रहे लखेश केवट जिले में अपनी सेवा दी हैं। जिले में लखेश केवट का कार्यकाल ठीक-ठाक ही रहा है। बीच में भले पुलिस कप्तान ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया था, लेकिन इसके बाद फिर से उन्हें कोतवाली की जिम्मेदारी मिली थी। अपने कार्यकाल में बड़े-बड़े मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल किये थे। जिसको लेकर पुलिस कप्तान भी उनके कामकाज लेकर खुश थे।

जानकारी के अनुसार लखेश केवट का पहला पोस्टिंग भी कोतवाली प्रभारी के रूप में जिला मुख्यालय ही मिला था। अब देखना होगा कि लखेश बाद कोतवाली का प्रभार किसको मिलता हैं। हालांकि कोतवाली का प्रभार भारी जिम्मेदारी से भरा होता है। लॉ एंड ऑर्डर से लेकर वीआईपी ड्यूटी तक संभालना पड़ता है। कोतवाली का प्रभार पुलिस अधीक्षक किसी जिम्मेदार एवं अनुभवी को दे सकते है।