भूपेश बघेल ने रमन सरकार को बताया जोगी का हितैषी.. अमित के निर्वाचन पर भी उठे सवाल

अंबिकापुर देश दीपक “सचिन”  प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरगुजा पहुचे पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के जाती मामले में कहा है की रमन सरकार खुद चाहती है की अजीत जोगी इस मामले में बच जाए.. समिती की रिपोर्ट के आधार पर जोगी का जाती प्रमाण पत्र निरस्त करने के निर्देश दिए गए है इधर यह भी प्रचारित किया जा रहा है की समिती में रीना बाबा साहब कंगाले तीन पद पर विराजमान है.. और निर्णय न्याय संगत नहीं है, ऐसी बाते भी सामने आ रही है..इसकी प्रमाणिकता के लिए हमने सरकार से समिति की रिपोर्ट मांगी है लेकिन रिपोर्ट नहीं दी जा रही है.. लिहाजा रमन सरकार खुद जोगी को बचाने में लगी हुई है..

अमित जोगी के निर्वाचन के मामले में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने कहा की जब उनके पास ट्राइवल का प्रमाण पत्र था तब उन्होंने उस सीट से चुनाव लड़ा और जीता था लेकिन अब जब उनके पिता का जाती प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है तो बेटे का जाती प्रमाण पत्र निरस्त करना स्वाभाविक प्रक्रिया है और भारत निर्वाचन आयोग तक यह बात जानी चाहिए की अगर को गैर आदिवासी किसी आदिवासी सीट से विधायक है तो उसमे नियमानुसार कार्यवाही की जाए.. लेकिन जब भूपेश बघेल से यह पूछा गया की क्या कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग को इस मामले की शिकायत की जाएगी तो उन्होंने टाल दिया और जवाब देते हुए कहा की जिस किसी को भी इस पर आपत्ती होगी वह निर्वाचन आयोग से शिकायत कर सकता है..