नवरात्र शुरू होते ही मांग बढ़ी तो फलों की कीमतों में आई तेजी



रायपुर: नवरात्र शुरू होते ही फलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है। 40 से 50 रुपये दर्जन में बिकने वाला केला सोमवार को 60 से 70 रुपये दर्जन बिका। इसी प्रकार 100 से 120 रुपये किलो वाला सेव भी 120 से 130 रुपये किलो तक पहुंच गया।

मांग बढ़ी तो फलों की कीमतों में आई तेजी

फल कारोबारियों का कहना है कि उपवास के दौरान फलों की मांग में बढ़ोतरी हुई है,इसके चलते ही कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके साथ ही 40 से 50 रुपये पीस के हिसाब से बिक रहा नारियल पानी 50 से 60 रुपये पीस के हिसाब से बिक रहा है।

साथ ही मुसंबी भी 70 रुपये किलो, अनार 140 रुपये किलो बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि फलों की आवक सामान्य बनी हुई है। इसके साथ ही इन दिनों मेवे की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है,हालांकि कीमतों में इसका असर नहीं पड़ा है।