नोट बंदी के बीच शहडोल में मतदान संपन्न-64.26% हुआ मतदान..! जानिये किस क्षेत्र में हुई कितनी वोटिंग

शहडोल- देश दीपक “सचिन” 

शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान में मतदान प्रतिशत बेहतर रहा है शहडोल लोकसभा की नौ विधान सभाओं में कुल 4.26% मतदान हुआ, ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों का भाग्य बंद हो चुका है और 22 नवम्बर को ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती के साथ ही जीत व हार का फैसला भी हो जाएगा, वही शहडोल की विभिन्न विधानसभाओं में वोटिंग का परसेंटेज सि प्रकार रहा है-

शहडोल जिले की विधानसभा

जयसिंहनगर-84- 69.00%

जैतपुर-85–70.25%

अनूपपुर जिले की विधानसभा 

कोतमा-86-53.67%

अनूपपुर-87-58.36%

पुष्पराजगढ़-88-68.00%

उमरिया जिले की विधान सभा 

89-बांधवगढ़-60.20%

90-मानपुर-58.70%

कटनी जिले की विधानसभा 

91-बडवारा_63.52%

शहडोल चुनाव की गिनती के पल पल के अपडेट के साथ जुड़िये फटाफट न्यूज से मोबाइल एप्स डाउनलोड करिए और पाइए चुनाव के ताजा अपडेट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fatafatnews&hl=en