4.60 लाख की चोरी के मामले मे खरीददार समेत चार गिरफ्तार.. अन्य चोरी का भी हो सकता है खुलासा..

अम्बिकापुर…पुलिस ने शहर गोधनपुर में हुए 4 लाख 60 हजार की चोरी के मामले का खुलासा आज कर दिया है..अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों से शहर में और भी घटित हुई चोरी की घटनाओं के सम्बंध में कई अहम सुराग मिल सकते है..

दरसल शहर के वार्ड क्रमांक 5 गोधनपुर में पंकज ठाकुर पिता दशरथ ठाकुर के सुने मकान में 9 जून से 14 जून के बीच सोने चांदी के जेवरात समेत पीतल के बर्तन की चोरी हुई थी..जिसकी रिपोर्ट पंकज ठाकुर पुलिस में की थी..
वही सरगुजा पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार ने इस चोरी के मामले में अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए गांधीनगर पुलिस और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीमो को लगया था..जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने घुटनपारा निवासी अजय एक्का उर्फ संजय पिता कपिल से इस सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ की ..तथा अजय ने अपने एक मित्र रूपसाय यादव उर्फ गोधु के साथ उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की बाद स्वीकार की थी..और पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर चोरी किये गए जेवरात समेत पीतल के बर्तन के सम्बंध पूछताछ की जिसपर आरोपी ने पीतल के बर्तनों को इंदर कबाड़ी में बेचे जाने की बात कही ..तब पुलिस ने इंदर कबाड़ी के संचालक इंदर सोनवानी से पूछताछ की और इंदर की निशानदेही पर से उक्त पीतल के बर्तनों सदर रोड स्थित राहुल मेटल से बरामद कर जप्त कर लिया..
इसके अलावा पुलिस ने आरोपी अजय एक्का की निशानदेही पर से चोरी किये गए सोने चांदी के जेवरात को इमलीपारा स्थित हरिनारायण ज्वेलर्स से बरामद करने सफलता हासिल की…

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया की सुने मकान से 4 लाख 60 चोरी के मामले का दूसरा आरोपी गोधु उर्फ रूपसाय एक अन्य मामले में जेल में निरूद्ध है..तथा इस मामले में पुलिस ने अजय एक्का समेत चोरी का सामान खरीदने के आरोप में चार लोगो को गिरफ्तार किया है..

इस पुलिसिया कार्यवाही में गांधीनगर थाना प्रभारी इम्मानेवुल लकड़ा,सउनि अंगोलदास,आरक्षक राकेश यादव,किशोर तिवारी,राजकुमार यादव,क्राइम ब्रांच से उप निरीक्षक मनीष यादव,प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आरक्षक भोजराज पासवान,राकेश शर्मा,बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, दीनदयाल सिह,जितेश साहू,नितिन सिन्हा, विवेक राय,वीरेंद्र पैकरा,अनुज जायसवाल, अमृत सिह,राहुल सिह शामिल थे..