18 जनवरी को “एक शाम शहीदो के नाम” का आयोजन शारदा संगीत महाविद्यालय में…!

कवर्धा 

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण जिला कबीरधाम द्वारा 18 जनवरी 2017 को एक शाम शहीदो के नाम (देश भक्ति गीत) का आयोजन शारदा संगीत महाविद्यालय में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जायेगा। आयोजन विभन्न स्तरो पर किया जायेगा, जिसमें एकल गीत प्रतियोगिता के तहत 8 से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार 16 से 35 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के युवक-युवतियों, तथा 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरूष भाग ले सकते हैं।

इसी प्रकार सामुहिक गीत प्रतियोगिता में 08 से 35 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले युवक-युवतियों के लिए एक ही प्रतियोगिता होगी। सभी प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, जिसमें 8 वर्ष से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं हेतु प्रथम पुरस्कार एक हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 700 रूपये और तृतीय पुरस्कार 500 रूपये है। इसी प्रकार 16 से 35 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के युवक-युवतियों हेतु प्रथम पुरस्कार एक हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 700 रूपये और तृतीय पुरस्कार 500 रूपये, 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष-महिला वर्ग हेतु प्रथम पुरस्कार एक हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 700 रूपये और तृतीय पुरस्कार 500 रूपये और सामूहिक गीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये और तृतीय पुरस्कार एक हजार रूपये है। इच्छुक लेने वाले बालक-बालिका एवं कलाकार जो प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वह 18 जनवरी 2017 को दोपहर 1 बजे उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।