10:30 में छत्तीसगढ़ पहुँच जाएंगे..महामहिम राष्ट्रपति कोविंद..चित्रकोट में करेंगे रात्रि विश्राम….

जगदलपुर : भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब से कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ के बस्तर मुख्यालय जगदलपुर पहुँचने वाले है..जहाँ उनकी आगवानी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पहुँच चुके है..जिसके बाद महामहिम राष्ट्रपति दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे..

बता दे की देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आ रहे है..राष्ट्रपति दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिले के एजुकेशन हब जावंगा तथा हीरानगर के कार्यक्रमो में शामिल होंगे..जिसके बाद राष्ट्रपति बस्तर जिले के विश्वप्रसिद्ध वाटरफॉल चित्रकोट जाएंगे..राष्ट्रपति बनने के बाद से श्री कोविंद का यह छत्तीसगढ़ का दूसरा प्रवास है..इससे पहले महामहिम प्रदेश की राजधानी रायपुर के प्रवास पर आए थे..
वही नक्सल प्रभावित बस्तर में राष्ट्रपति प्रवास को देखते हुए..सुरक्षा के पुख़्ता इन्तेजामत किये गए है..राष्ट्रपति के निर्धारित कार्यक्रम स्थलों को छावनी में तब्दील कर दी गई है…