स्व पण्डित रविशंकर त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

अम्बिकापुर 

सरगुजा की राजनीति को नई दिशा देने वाले स्वर्गीय पण्डित रविशंकर त्रिपाठी की स्मृति में उनके जन्मदिन के अवसर पर संस्कृति फाऊन्डेशन द्वारा स्व पण्डित रविशंकर त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ इस दौरान कलाकेन्द्र मैदान में दोपहर 2:00 बजे से उदघाटन मैच सरगुजा पत्रकार संघ और पुलिस के बीच खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारम्भ में छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य, प्रशांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में तथा अनिल सिंह मेजर, श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, जन्मेजय मिश्रा,  विवेक दूबे विशिष्ठ अतिथि के रूप में पण्डित रविशंकर त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का प्रारम्भ किया गया। आयोजन समिति की ओर से पीयुषकुमार त्रिपाठी ने बताया कि उद्घाटन मैच पत्रकार एकादश व पुलिस एकादश के मध्य खेला गया, पत्रकार एकादश की कप्तानी सरगुजा पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनंगपाल दीक्षित व पुलिस एकादश की कप्तानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा रामकृष्ण साहू ने की। टेनिस बाल से होने वाली इस प्रतियोगिता का पहला मैच 12 ओवरों का खेला गया। जिसमे टास जीतने के बाद पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन के लिए 85 रनों का लक्ष रखा लेकिन पत्रकार इलेवन इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और 51 रन के ही लक्ष्य पर पूरी टीम अंतिम बारहवे ओवर में आल आउट हो गई। इस प्रतियोगिता के विजेता को 51,000 रुपये व आकर्षक कप व उपविजेता को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सिरीज को 3100 रुपये व बेस्ट बैट्समेन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, बेस्ट फील्डर, को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रोफी दी जाएगी।