शिक्षिका ने छात्रो से बदलवाया कालाधन.. SDM की जाँच में सही पाई गई शिकायत, कलेक्टर करेंगे कार्यवाही..! 

बलरामपुर 

बलरामपुर जिले में  राजपुर विकासखंड के बूढाबगीचा हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका द्वारा छात्रों पर काले धन को बैंक से बदलवाने का दबाव डालने का मामला सामने आया है। शिक्षिका के पास जमा काले धन को  छात्र-छात्राओं द्वारा अपने खाते में जमा नहीं किये जाने पर उन्हें परीक्षा में फेल किये जाने  की धमकी भी शिक्षिका द्वारा दी गई है। मामले की  शिकायत अभाविप ने राजपुर एसडीएम से की थी जिसके बाद एसडीएम ने मामले में जांच तहसीलदार को सौपी थी वही मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार ने जनच पूरी कर ली है और आगे की कार्यवाही के लिए बलरामपुर कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपने की तयारी कर रहे है।

पूरा मामला राजपुर के बूढ़ाबगीचा हायर सेकेंडरी स्कूल का है जहाँ व्याख्याता पंचायत के पद पर पदस्थ गीता गुप्ता की शिकायत अभाविप ने राजपुर द्वारा एस डी एम जितेंद्र कुमार कुर्रे से की थी। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया था  कि शिक्षिका द्वारा स्कूल के लगभग 15 से 20 छात्र-छात्राओं पर अपना रुपया उनके खाते में जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं खाते में रुपया जमा कर के नए नोट लाकर देने का भी दबाव बनाया जा रहा है। वही शिक्षिका के पैसे एक्सचेंज ना किये जाने की सूरत में शिक्षिका द्वारा छात्र-छात्राओं को टेस्ट में फेल करने की धमकी दिए जाने की बात भी शिकायत में लिखी गई थी। अ भा वि प ने यह आरोप भी लगाया है की कुछ छात्रों द्वारा शिक्षिका के 1 लाख रुपए बदलवाए भी जा चुके है। लिहाजा छात्र-छात्राओं पर शिक्षिका द्वारा दबाव बनाकर पैसे एक्सचेंज कराये जाने की निंदा करते हुए एस डी एम् से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद एसडीएम ने छात्रो को कार्यवाही का अस्वासन भी दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एस डी एम् ने तुरंत ही मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी और तहसीलदार ने 24 नवम्बर गुरुवार को जांच पूरी भे कर ली है। इसी बीच बड़े बात यह है की इस जाँच में छात्रो का आरोप सही पाया गया है। और अब शिक्षिका पर आगे की कार्यवाही के लिए जाँच रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय भेजी जा रही है।

एसडीएम की जांच हुई पूरी दोषी पाई गई शिक्षिका 

स्कूली छात्रो पर कालेधन को दबाव पूर्वक बदलवाने के मामले में पायनियर से चर्चा के दौरान एस डी एम राजपुर जितेंद्र कुमार कुर्रे ने बताया की जांच हेतु तहसीलदार को नियुक्त किया था, मामले की जांच पूरी हो चुकी है और आगे की कार्यवाही के लिए बलरामपुर कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। एस डी एम् ने बताया की जांच रिपोर्ट तो उन्होंने अब तक नहीं देखी है लेकिन तहसीलदार के बताने के मुताबिक़ जांच में शिकायत सही पाई गई है और आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारी करेंगे