वाहनों में तेज स्टाइलिश हार्न बजाने वालो की अब खैर नहीं..!

वाहनों से प्रेशर हार्न हटवाने आईएएस नुपूर राशि पन्ना ने चलाया अभियान

कई वाहनों पर की गई कार्यवाही

उदयपुर

नागरिकों को ध्वनि प्रदुषण वायु प्रदुषण से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मुस्तैद नजर आये। प्रतिबंधित प्रेशर हार्न को वाहनों से हटवाने के हाईकोर्ट के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी आईएएस नुपूर राशि पन्ना द्वारा गुरूवार को सघन अभियान चलाया गया। अभियान में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों सहित आरटीओ के कर्मचारियों ने भी बस, ट्रक कोयला लोड वाहनों सहित अन्य वाहनों को एक एक कर चेक किया। वाहनों से प्रेशर हार्न को हटवाया गया एवं कई वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया। बिश्राम गृह के सामने चल रहे चेकिंग के दौरान अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग के दोनों बड़ी वाहनों की लम्बी लाईन लगी रही। पुलिस के जवान वाहनों को एक एक कर चेक करते हुए रोड भी क्लीयर कराते जा रहे थे। इस संबंध में अुनविभागीय अधिकारी आईएएस नुपूर राशि पन्ना ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय से पारित आदेशों का कड़ाई से पालन कराते हुये अमल में लाने का कार्य प्रारंभ किया गया इसके तहत वाहनों पर से प्रेशर हार्न हटवाया जा रहा है। रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे पर प्रतिबंध, तेज आवाज करने वाले 10 डेसीबल से अधिक क्षमता के पटाखों पर पूर्णतः प्रतिबंध, स्कूल व कालेजों से 100 मीटर की दूरी पर से पटाखा दूकानों को हटाने का कार्य किया जायेगा, आगे भी इस पर कार्यवाही जारी रहेगी। अनुविभागीय अधिकारी की इस कार्यवाही से वाहन चालकों और मालिकों में हड़कंप मचा रहा। आज की कार्यवाही पर स्थानीय दूकानदारों और ग्रामीणों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की और प्रेशर हार्न से राहत महसूस की। कार्यवाही के दौरान एस आई संदीप कौशिक, प्रवीण झा, केशव प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे।