Home Breaking News Chhattisgarh: तेज रफ़्तार कार का कहर, साईकिल सवार को कुचलते हुए पेड़...

Chhattisgarh: तेज रफ़्तार कार का कहर, साईकिल सवार को कुचलते हुए पेड़ से टकराई; एक की मौत, 4 घायल

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने साईकिल सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी है। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि, वह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह तक़रीबन 7 बजे सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में रानी सागर ढाबा के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार साइकिल सवार व्यक्ति को कुचलती हुई पेड़ से जा टकराई। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। कार में सवार महिला और बच्चे समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।