लाईनमेन की लापरवाही से छात्र की मौत .. कुछ दिन पहले ही हुई थी पिता की मौत

अम्बिकापुर

सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम वंदना में सोमवार को एक लाईनमेन की लापरवाही के कारण एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। उक्त छात्र की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हाल ही में होली पर्व में ही छात्र के पिता का निधन हुआ था। इसके बाद परिवार के चिराग की मौत ने परिजनों को हिलाकर रख दिया है। स्थानीय लोगों ने उक्त लाईनमेन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लाईनमेन द्वारा अकसर इस प्रकार की लापरवाही की जाती रही है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर क्षेत्र के ग्राम वंदना में लाईनमेन का काम देख रहे शोभित ङ्क्षसह पैकरा के द्वारा आये दिन गांव के नाबालिग युवकों को विद्युत कार्य सीखने एवं चंद पैसों का लालच देकर विद्युत खम्भों पर चढ़ाया जाता था। कल शाम ग्राम वंदना निवासी छात्र रणवीर पैकरा को लाईनमेन ने मुख्य लाईन के खम्भे में चढ़ा दिया। इसी दौरान छात्र हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में लाईनमेने पुलिस व स्थानीय अस्पताल को इसकी सूचना दिये बगैर ही निजी वाहन से उक्त छात्र को ईलाज के लिये अम्बिकापुर जिला अस्पताल लेकर आया, जहां रात को छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कुछ ही दिनों में घर में दो मौत ने पूरे परिवार की रीढ़ ही तोड़कर रख दी। लाईनमेन की लापरवाही का खामियाजा उक्त छात्र के पूरे परिवार को अब भुगतना पड़ेगा। ग्रामीणों ने लाईनमेन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।