पंचानन होटल में निर्माण कार्य कर रही महिला की दीवार गिरने से मौत

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर प्रतापपुर मार्ग पर स्थति पंचानन होटल में निर्माण कार्य में लगी एक महिला श्रमिक की दीवार गिरने से मौत हो गई है। निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार की शाम करीब 5 बजे होटल की दीवार गिर गई जिसमे कई मजदूर दब गए थे और दीवार के मलबे से निकाल कर अम्बिकापुर मिशन अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था। जहां दो घयालो का इलाज किया जा रहा है वही एक 24 वर्षीय महिला श्रमिक शिवानी की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान ही मौत हो गई, वही गांधीनगर पुलिस ने महिला श्रमिक के शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है की बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ से अम्बिकापुर आकर शिवानी निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करती थी। जानकारी के मुताबिक़ स्थानीय पंचानन होटल में मिट्टी ढोने के काम में लगी महिला की मौत हो गई है। इस होटल के तलघर में निर्माण कार्य किया जा रहा है, जहां चारो और नई दीवारे खडी की गई है, और इस दीवारों के पीछे की जगह को पैक करने के उद्देश्य से नई दीवार जो अभी ढंग से मज्बूत भी नाही हो सकी थी उसके पीछे से मिट्टी डलवाने के कारण मिटटी के दबाव से दीवार गिर गई और दीवार के मलबे में कई श्रमिक दब गए। घटना में आहत श्रमिको को मिशन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया लेकिन शिवानी नामक महिला श्रमिक को अधिक चोट आने के बाद उसकी मौत हो गई है। हालाकी मृतिका के परिजनों ने बताया की श्रम विभाग में मृतिका का पंजीयन है जिससे उसे शासन की योजना के तहत लाभ तो मिल जाएगा लेकिन प्राशासन की ओर से अभी तक मृतिका के परिजनों को किसी प्रकार का मुआवजा देने की बात सामने नहीं आई है।