ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत

बलरामपुर-रामानुजगंज

बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाने में ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक बेहोश होकर अचानक जमीन पर गिर पडा । जिसके बाद उसको प्राथमिक इलाज के वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। जंहा से उसे बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर लाया जा रहा था कि तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई । जिसके बाद शव को अम्बिकापुर जिला अस्पताल लाया गया । जंहा अस्पताल पुलिस सहायता केन्द्र ने मामले पर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम बांबा निवासी 52 वर्षीय गोपाल कुमार पैकरा पिता स्व. फाडु साय जो बलरामपुर के रघुनाथनगर थाना में प्रधान आरक्षक के पद पदस्थ था। 28 मार्च की सुबह लगभग 9 बजे थाने में ड्यूटी पर होने के दौरान श्री पैकरा अचानक जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही अचेत हो गए।  जिसे देख साथी पुलिस कर्मियों ने उन्हे तत्काल उपचार के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्रधान आरक्षक की गंभीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। प्रधान आरक्षक का उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया ही जा रहा था। कि तभी उसने रास्ते में उन्होने दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टरो ने जांच उपरांत प्रधान आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।