राज्योत्सव के उत्साह में कर दिया राष्ट्रध्वज का अपमान…

मंडला (ओम प्रकाश सोनी) विकास खंड नैनपुर की ग्राम पंचायत समनापुर मे 1 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस मनाया गया । स्थापना दिवस मे ध्वजारोहण तो किया गया था लेकिन नियमानुसार जवाब देह ध्वज उतारना भूलल गये और रात्रि 7 बजे तक ध्वज को नही उतारा गया। एसडीएम एच के घोरमारे एंव सीईओ ए के सिंह को मामले की सूचना ग्राम वासियो के द्वारा दी गई । ग्राम वासिओ के पहुचने के बाद ग्राम पंचायत सचिव नेहा ठाकुर ने आनन फनन मे 7 बजे ध्वज स्तम्भ को जोर जोर से हिलाकर जमीदोज कर दिया। जिससे राष्ट्रध्वज स्तम्भ सहित जमीन पर गिर गया और तकरीबन 20 मिनट तक सचिव नेहा ठाकुर पाईप से ध्वज को जमीन पर गिरा कर निकालती रही.. बा मुसकिल पाईप व ध्वज को रस्सी से अलग किया गया। वही ग्रामीण जनो के समक्ष सचिव द्वारा पंचनामा बनाया गया है। लेकिन ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी अधिकारी नही पहुचे..