मोदी लहर में चमकी किस्मत…नहीं तो पंचायत चुनाव में पंच बनने लायक नहीं… जांजगीर चाम्पा सांसद से जनता के कहा आने वाले समय में सिखाएंगे सबक… गुहाराम अजगले को क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं..

images 7

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगले को वोट देकर जनता पछता रही है। लोकसभा क्षेत्रर की जनता सांसद का पता लगाने वाले को 5,000 का इनाम की घोषणा भी की है । वहीं सांसद पर निष्क्रियता का आरोप लगा रही है। चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की समस्या एवं जनता का दर्द जानने आज तक जनता के पास नहीं पहुंचे है न हीं जन दरबार में उनसे भेंट मुलाकात हो पाती है। इसलिए जांजगीर-चांपा लोकसभा की जनता सांसद से भारी आक्रोशित है। इस बार आने वाले समय में सबक सिखाने की बात कह रहे हैं।  जांजगीर-चांपा जिले के सांसद गुहाराम अजगले का मुख्यालय में स्थानीय ठिकाना भी नहीं होने के कारण जनता अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकते हैं । वही जनता उनके निवास पर जाकर वापस लौट आती है। जांजगीर-चांपा सांसद कहां रहते हैं इनका पता पार्टी के लोगों को छोड़ दे तो आम जनता को नही है। अपने सांसद का चेहरा भूलने लगे हैं । सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में भी समय नहीं दे पाते जिसके चलते जनता अपने आप कोस रही है।  जांजगीर चांपा जिले के विकास कार्यों में किसी प्रकार की गतिविधि दिखाई नहीं पड़ती । जनता अब सांसद को वोट देकर पछता रही है। अपने संसदीय क्षेत्र की समस्या को दूर करने में कोई रुचि नहीं दिखाते हैं । न हीं किसी जनता से भेंट मुलाकात करते हैं अपने संसदीय क्षेत्र के समस्याओं से किसी प्रकार का सरोकार नहीं है । कहां रहते हैं, क्या करते हैं, किसी को पता नहीं रहता।  गिनती के ही शासकीय आयोजनों एवं पार्टी कार्यक्रम में दर्शन देते हैं।  बाकी समय में जनता की समस्याओं से उनको लेना देना नहीं है । जांजगीर-चांपा जिलेे की जनता कि दुर्भाग्य ही कह सकते हैं कि उन्हें ऐसे  सांसद मिले है। मोदी लहर के चलते ही गुहाराम अजगले की किस्मत चमक गई नहींं तो नहीं तो वे पंचायत में पंच चुनाव भी नहीं जीत सकते। उनका भाग्य है कि आज वह जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र् का प्रतिनिधित्व कर रहेे हैं।