ब्रेकिंग: कांग्रेस के टिकट बॉटने के फार्मूले के बीच..बालोद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा…

रायपुर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2018 की दस्तक से राजनीतिक हल्कों में हलचल तेज हो गई है..चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपनी दावेदारी की ताल ठोकने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है..इसी बीच कांग्रेस पार्टी के एक फरमान से पार्टी के पदों पर आसीन नेताओ का संगठन के पदों से मोह भंग हो रहा है..और ऐसे नेता अब अपनी दावेदारी पेश करने पार्टी के पदों से इस्तीफा देने की कवायद में जुटे है..
दरसल छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने इस बार टिकट बॉटने के फार्मूले को बदल दिया है..इस बार पार्टी के विभिन्न पदों पर आसीन नेता विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश नही कर पाएंगे..जिसके चलते पिछले महीने ही कांग्रेस के धमतरी जिलाध्यक्ष लेख राम साहू समेत तीन नेताओ ने पार्टी के द्वारा दिए गए पदों को छोड़ने की घोषणा कर दी थी…
वही आज बालोद जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है..उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को अपना इस्तीफा भेज दिया है..सूत्रों की माने तो अभिषेक शुक्ला विधानसभा चुनाव 2018 में गुंडरदेही विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाने वाले है..