प्रथम चरण में राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी..5135 प्रत्याशियों की किस्मत लगी दांव पर..4 मतदान केंद्रों के मतदाताओं को तय करनी पड़ेगी 17 किलोमीटर की दूरी!..

बलरामरपुर..जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है..और मतदान दलो को मतदान केंद्र रवाना किये जाने का क्रम जारी है.वही कल राजपुर ,शंकरगढ़, कुसमी विकासखंडों में वोट डाले जाएंगे..जिसमे 194707 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..इस चुनाव में पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य पद के कुल 5135 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है..यही नही कल होने वाले मतदान के लिए463 मतदान केंद्र बनाए गए है..जिसमे से दो गावो के 4 मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित जगह शिफ्ट की गई है..

बता दे कि कल जिले के राजपुर ,शंकरगढ़ ,कुसमी विकासखंडों में प्रथम चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होगा..राजपुर विकास खण्ड के 70 ग्राम पंचायतों के लिए पंच उम्मीदवार 1013 तथा सरपंच पद के लिए 323 व जनपद सदस्य पद के लिए 74 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है..और इस विकासखंड में 36616 महिला मतदाता व 35989 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..जिसके लिए 180 मतदान केंद्र बनाए गए है..

शंकरगढ़ विकासखण्ड में 136 मतदान केंद्र..
इसी तरह शंकरगढ़ विकासखण्ड के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 1050 पंच पद के उम्मीदवार और सरपंच पद के लिए 330 तथा जनपद सदस्य पद के लिए 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है..जहाँ 26144 महिला मतदाता व 25900 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..

17 किलोमीटर की दूरी तय कर ग्रामीण करेंगे मताधिकार का प्रयोग..
कुसमी विकास खण्ड के 77 ग्राम पंचायतों के लिए 1766 पंच उम्मीदवार, 396 सरपंच उम्मीदवार तथा 92 जनपद सदस्य पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है..जहाँ 35064 महिला मतदाता ,34994 पुरूष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..जिसके लिए 147 मतदान केंद्र बनाए गए है..इसके अलावा कुसमी विकास खण्ड के ग्राम पुनदाग मतदान केंद्र क्रमांक 115,116 को प्राथमिक शाला बन्दरचुआ नवाडीह खुर्द के अतिरिक्त कक्ष में शिफ्ट किया गया है..इसी प्रकार ग्राम चुनचुना के मतदान केंद्र क्रमांक 117,118 को ग्राम बन्दरचुआ नवाडीह खुर्द प्राथमिक शाला के कक्ष में शिफ्ट किया गया है..जहाँ 17 किलोमीटर का सफर तय कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..

वही तीनो विकासखंडों में जिला पंचायत सदस्य के लिए 6 सीटें है..जिसके लिए 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है..