जा रहे थे रिस्तेदारी निभाने, काल बनकर आये ट्रेलर ने बाइकसवार 3 युवको को कुचला.. 1 की दर्दनाक मौत

दतिमा मोड़ आयुष जायसवाल : लटोरी-दतिमा मार्ग पर मंगलवार दोपहर दर्दनाक  हादसा हुआ, जानकारी के अनुसार लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम करवा- जुड़वानी के बीच बाइक पर सवार होकर घर से लटोरी के लिए रिस्तेदार के यहा जाने कहकर  बाइक पर निकले थे युवक इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया.. सूरजपुर जिले के दतिमा-अंबिकापुर मार्ग पर कोयला लोड ट्रक ने मंगलवार की दोपहर बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक युवक के सिर पर पहिया चढ़ जाने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर कोल साइडिंग में पहुंच गया। सुचना पर तत्काल करंजी पुलिस ने मौके पर पहुच कर चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। इधर लटोरी चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में युवक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
सूरजपुर जिले के रामनगर निवासी राकेश सिंह पिता स्व. गिरधारी सिंह 27 वर्ष मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे गांव के ही पारस सिंह पिता स्व. लालसाय 30 वर्ष व रूपनारायण सिंह पिता स्व. अर्जुन 22 वर्ष के साथ अपनी स्प्लेंडर बाइक से लटोरी आ रहा था। बाइक राकेश ही चला रहा था। तीनों दतिमा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम करवां, करसू के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 सी-5615 ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सड़क पर जा गिरे। इस दौरान ट्रक का पहिया राकेश के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पारस व रूपनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। इधर राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मौके से भागे चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना करंजी चौकी पुलिस ने ट्रक को करंजी कोल साइडिंग से जब्त कर लिया। वहीं चालक मो. कमाल खान 45 वर्ष को गिरफ्तार कर जुर्म दर्ज किया। ट्रक परसा केते से कोयला लोड कर करंजी के लिए निकला था। ट्रक अंबिकापुर निवासी बजरंग अग्रवाल की बताई जा रही है, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध धारा 279, 337,304(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है
काल बनकर दौड़ते है बेख़ौफ़ भारी वाहन
ज्ञात हो कि करंजी कोल साइडिंग में फंसा कहते हैं वह महान टू व परसा केते खदान  से आने वाले भारी कॉल वाहनों से क्षेत्रवासियों हुआ राहगीरों में हमेशा डर समय रहता है चुकी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ समाचार के भी माध्यम से कई बार इस ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया था लेकिन पुलिस मात्र समझाइश देकर ही अपना ड्यूटी निभा रही है जिस कारण आज एक भयंकर हादसा हो गया वह एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई आखिर इस दुर्घटना की जिम्मेदारी किसके सर पर थोपे