मशीन ने छीनी मजदूरों की रोजी-रोटी.. रोजगार की गारंटी फिर कैसे..?

सीतापुर अनिल उपाध्याय : मनरेगा के तहत स्वीकृत कुआँ निर्माण में मजदूरों की जगह मशीन से खुदाई करा सरपंच ने मजदूरों की रोजी-रोटी छीन ली।सरपंच की इस मनमानी एवं अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीण मजदूरों में काफी आक्रोश है।उन्होंने सरपंच के विरुद्ध जाँच कर कार्रवाई की माँग की है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत लीचिरमा के जोकडाड़ निवासी दुहन राम के नाम से महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत नवीन कुआँ खनन कार्य स्वीकृत हुआ है ताकि गाँव के बेरोजगार मजदूरों को रोजगार मिल सके।किन्तु गाँव के सरपंच एवं रोजगार सहायक ने मिलकर पुराने कुआँ की साफ-सफाई एवं खुदाई करा नवीन कुआँ निर्माण दर्शा दिया और मजदूरों की जगह मशीन से कुँए की खुदाई करा मजदूरों की रोजी-रोटी छीन ली।सरपंच के इस कृत्य एवं मनरेगा के अधिकारियों की लापरवाही से नाराज मजदूरों ने कहा कि इन्होंने  हमारी रोजी-रोटी छीन कर हमें बेरोजगार बना दिया और इस काम के बदले जो लाभ हमे मिलना था वो बाहरी लोग ले गये।मजदूरों ने कहाँ की मशीन से काम करा सरपंच अधिकारियों के सहयोग से मजदूरों का फर्जी मस्टररोल बना पैसों का बंदरबाँट करेंगे।उन्होंने मनरेगा के तहत कराये गये कुआँ निर्माण की जाँच सहित मजदूरों को रोजगार से वंचित करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की है। इस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा नीलेश जायसवाल ने जाँच कराने की बात कही है