क्लीन कोल इंटरप्राइजेज व हिंद एनर्जी कोयला व्यापारियों की फर्मों पर आयकर के छापे, हो सकते है बड़े खुलासे …

 

जांजगीर चांपा। बलौदा के क्लीन कोल इंटरप्राइजेज व बिरगहनी के हिंद एनर्जी कोल बेनीफिकेशन के दफ्तर पर आयकर विभाग द्वारा छापा मार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आयकर टीम के अधिकारी जानकारी देने से अफसर बचते रहे। बुधवार शाम तक हिंद एनर्जी कोल बेनीफिकेशन बिरगहनी व क्लीन कोल इंटरप्राइजेज बलौदा में आयकर की टीम ने छापा मारा। सूत्रों के अनुसार टीम में 6-7 अधिकारी थे। टीम द्वारा दफ्तर के कंप्यूटर व फाइलों की जांच की कार्रवाई का ब्यौरा नहीं मिल सका है। आयकर विभाग द्वारा कोलवाशरी संचालकों के बिलासपुर स्थित हेडक्वार्टर में में भी छापे मारे गए। आयकर विभाग के अफसरों के अंदर घुसते ही कोल वाशरी के दरवाजे बंद कर दिए गए। न तो कोई बाहर निकल सका और न ही अंदर जा सका। अंदर में कोयला लेने गई गाड़ियां बाहर नहीं निकल सकी, तो कोयला लेने के लिए आई गाड़ियों की लाइन कोल वाशरी के बाहर भी लग गई।