कांग्रेस होशियार होगी तो मेरे पिता जी को मुख्यमंत्री बनाएगी…

मध्यप्रदेश से वापस जा रहा हूँ। पिछले 6 दिनों में मध्यप्रदेश के कटनी, रीवा, सतना, सीधी और शहडोल जिले की विधानसभा सीटों में घूमकर लौट रहा हूँ। यहां की करीब 30 सीटों में घूमने के बाद यह तो साफ हो गया कि बीजेपी कमजोर है, पर कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा मजबूत है ऐसा भी नहीं कह सकते हैं। उत्तरप्रदेश से सटा राज्य होने की वजह से कुछ सीटों पर बसपा और सपा का अच्छा असर दिख रहा है। लेकिन बसपा और सपा ज्यादा सीट जीत पाएं ये बिल्कुल नहीं कह रहा हूँ , जो पार्टी 2-5 हजार से जीत सकती हैं उसे निपटाने के लिए ये दोनों काफी हैं। सपाक्स का ज्यादा असर नहीं है लेकिन 4-5 हजार वोट अधिकतम इधर उधर करेगी। वैसे मध्यप्रदेश के वरिष्ठ साथियों, सहपाठियों और आम आदमी से बातचीत करने पर यह कहा जा सकता है कि पूरे मध्यप्रदेश में इससे पहले हुए तीन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इतनी मजबूत कभी नहीं रही।

अब बात कांग्रेस की बीमारी की। अभी सरकार बनी नहीं और मुख्यमंत्री के सपने कांग्रेस नेताओं के परिवार देखने लगे हैं। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के अभिनेता बेटे अरुणोदय सिंह ने आज ABP NEWS से बातचीत में कहा कि अगर कांग्रेस होशियार होगी तो मेरे पिता जी को यानी अजय सिंह को मुख्यमंत्री बनाएगी और अगर नहीं, तो नहीं बनाएगी।कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ जैसी स्थिति मध्यप्रदेश में नहीं है।

साभार फेसबुक पोस्ट

ज्ञानेन्द्र तिवारी, संवाददाता, ABP NEWS, छत्तीसगढ़FB IMG 1543490367594

जानिए मुख्य मंत्री अर्जुन सिंह के पोते अरूणोदय सिंह के फिल्मी सफर के बारे मेhttps://fatafatnews.com/56304