…इधर आरक्षक ने युवक को बेल्ट से पीट -पीट किया अधमरा…उधर ग्रामीणो ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा…दोनो जांजगीर चांपा जिले की घटना…

जांजगीर चांपा। जिले में आज दो अलग -अलग जगहो से दो अलग -अलग खबर सामने आई है। एक ओर जहां पुलिस के आरक्षक ने युवक को मोबाइल चोरी के नाम पर बेल्ट से इतना पीटा की युवक के पीठ पर बेल्ट के निशान उभर गये हैं। वही दुसरी ओर गांव मे विवेचना के लिए पहंुचे दो पुलिसकर्मी को ग्रामीणाों ने दौड़ा-दौड़ा पीटा हैं। ग्रामीणो का आरोप है कि पुलिस ग्रामीणों को बेवजह परेशान कर रही थी। दोनो धटना जांजगीर चांपा जिले के ग्राम नरियरा अैार सक्ती का हैं। सक्ती थाना मे पदस्थ आरक्षक गिरधारी कंवर ने सोठी निवासी एक युवक प्रदीप कुमार पिता सम्मेलाल पर अपना मोबाइल रखने का आरोप लगाते हुए इतना पीटा की युवक अधमरा हो गया,युवक के पीठ पर बेल्ट के निशान पड़ गये हैं। अब युवक ने आरक्षक गिरधारी गंवर के खिलाफ सक्ती थाने मे रिपोट दर्ज कराया है। वही दूसरी घटना मुलमुला थाना के नरियरा गांव का है जहां आरक्षक भोलाशंकर तिवारी अपने साथी एक पुलिसकर्मी के साथ किसी मामले को लेकर विवेचना करने गांव पहुंचे थे। उसी समय ग्रामीण पुलिस के बरताव से भड़क गये और ग्रामीणो ने दोनो पुलिसकर्मी को दौड़ा -दौड़ा कर इतना पीटा कि पुलिस के सिर फट गया। ग्रामीणो का आरोप है कि पुलिस कर्मी उनसे पुछताछ के नाम पर डरा धमका रहे थे। दोनो पुलिस कर्मीयों ने ग्रामीणो के खिलाफ मुलमुला थानो मे रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस अब दोनो मामलो मे जांच कर रही है।