अजित जोगी पर FIR दर्ज..कलेक्टर की ओर से तहसीलदार ने कराया FIR दर्ज..

बिलासपुर.. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजित जोगी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है..और इन दिनों उनके जाति का मसला प्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है..वही डीडी सिह की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी ने उन्हें गैर आदिवासी घोषित किया था..और अब फर्जी जाति मामले में अजित जोगी के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है..

IMG 20190830 102931

बता दे कि प्रदेश की राजनीति में अजित जोगी के जाति का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है..यह मामला हाईकोर्ट की दहलीज तक भी जा चुका है..और हाईकोर्ट के निर्देश पर ही उनकी जाति का छानबीन करने रमन सरकार में रीना बाबा साहब कंगाले की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया गया था..जिसके बाद अजित जोगी ने ही उस हाईपावर कमेटी पर कई गम्भीर आरोप लगाए थे..

IMG 20190830 102951

वही अब प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार है..और भूपेश सरकार में डीडी सिह की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित कर जाति मामले की छानबीन कराई गई थी..और हाल ही के दिनों में हाईपावर कमेटी ने अजित जोगी को गैर आदिवासी मानते हुए अपना रिपोर्ट सौंप दिया है..जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में जाति मसले ने एक बार फिर उछाल मारा है..और जोगी ने सरकार पर दुर्भावना वश यह कदम उठाए जाने का आरोप लगाते हुए हाईपावर कमेटी के फैसले को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया था..और अब हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा तहसीलदार ने सिविल लाइन थाने में अजित जोगी के विरुद्ध कल रात एफआईआर दर्ज कराया है..