अचानक खेत से हुआ पानी का रिसाव, लोगों के लिये बना कौतूहल

अम्बिकापुर

एक तरफ जहां गर्मी के इस मौसम में लोगों को जल स्तर घटने से पीने के पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ रही हैं। कुयें, बोर व तालाबों में पानी सूख गये हैं, वहीं मैनपाट के ग्राम कुदारीडीह जंगलपारा में कुदरत के एक नजारे ने लोगों को कोहतूहल में डाल दिया है। एक किसान के खेत पानी का रिसाव शुरू हो गया। इसके साथ ही क्षेत्र के आसपास के कुये का जल स्तर भी बढ़ गया है। ग्रामीण इसे अलग-अलग रूप मेें देख रहे हैं। कोई इसे ऊपर वाले की पा मान रहे हैं तो कोई शक्ती की संज्ञा दे रहे हैं, वहीं भूगर्भ शास्त्री इसे सतही कारणों से जल स्तर का बढना बता रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के ग्राम पंचायत कुदारीडीह के जंगलपारा में शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने एक खेत से पानी निकलते हुये देखा तो लोगों को समझ नहीं आया। सूचना पर आसपास के ग्रामीण इकऋा हो गये। शुक्रवार की सुबह इस गांव का निवासी माधव यादव ने जब अपनी खेत की ओर देख तो उसे अपनी आंखें पर विश्वास नहीं हुआ। उसके खेत से पानी रिस रहा था। खेत में स्थित कुयें का जल स्तर अचानक बढ़ गया और पानी लगभग 10 से 15 फीट तक नजर आने लगा। उसने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी। इसके बाद पूरा गांव कुदरत के इस न जारे को देखने उमड़ पड़ा। धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। मैनपाट के दूर-दराज के लेाग जंगलपारा मेें पहुंचकर खेत के मेढ़ों के बीच से होने वाले रिसाव को देखने पहुंच रहे हैं। वहीं ग्रामीण खेत में बह रहे पानी को एक जगह जमा करने में लगे हैं। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ और कुओं में भी पानी का जल स्तर बढने की सूचना है।