अगर ये बिजली खंभा गिर गया तो हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा ….. साहब

अम्बिकापुर विद्युत विभाग जिले के विभिन्न इलाको के खंभो की मरम्मत के नाम पर प्रति वर्ष लाखो रुपया खर्च कर रहा है,, लेकिन मरम्मत के नाम खर्च किया गया रुपया कहां जा रहा है ये विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा कोई नही बता सकता है। ऊपर लिखी बाते विभाग के अधिकारियो के ऊपर आरोप लगाने के लिए नही है बल्कि उदयपुर के विद्युत पोल इसकी गवाही देते है।  दरअसल पिछले बीते एक सप्ताह से अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में उदयपुर पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से एल टी लाइन विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया था । जिसे स्थानिय लोगो की मदद और दो लकड़ियों के सहारे बमुश्किल रोक गया है। नगर के हृदय स्थल पर इस तरह से खतरनाक स्थिति में पोल के क्षतिग्रस्त होने से कभी भी गंभीर हादसा होने की आशंका है।
विद्युत विभाग के लाइनमैन, अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का आना जाना होते रहता है परंतु 8 दिन बाद भी आज तक विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। यह देखना अहम होगा कि विद्युत विभाग किसी गंभीर हादसे का इंतजार करती है या उससे पहले विद्युत पोल को बदला जाता है। आसपास के व्यवसाइयों का कहना है कि इस ओर जल्द ध्यान नही दिया गया तो व्यापारीगण आगे उच्चधिकारियों को इसकी शिकायत करेंगे। गौरतलब है जिस स्थान मे ये क्षतिग्रस्त पोल है उस आप पास के इलाके मे रिहायसी बस्ती के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी है। लिहाजा इलाके मे रोजाना सैकडो लोगो का आना जाना लगा रहता है। ऐसे मे अगर ये क्षतिग्रस्त पोल गिर गया तो उससे जुडे और पोल भी तार समेत गिरने की स्थिती मे पहुंच सकते है। जिससे एक बडा हादसा होने की संभावना है। लेकिन इसकी मरम्मत के लिए जिम्मेदार का शायद किसी हादसे से क्या लेना देना , तभी तो सरे राह लोगो के सर के उपर मौत का तार झूल रहा है और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी आंख कान बंद कर बैठे है।