बड़ी चूक : आग लगने पर मुस्तैदी से पहुंची फायर बिग्रेड से नहीं निकला पानी..!

बलरामपुर कृष्णमोहन कुमार- जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 11 में आज दोपहर अप्रिय घटना घटते हुए बच गई,वार्डवासियों की सूझबूझ से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई,और स्थानीय नगरीय निकाय की दमकल एक बार फिर सफेद हाथी साबित हुई।

दरसल हुआ यूं की वार्ड क्रमांक 11 निवासी पोल्ट्री फार्म व्यवसायी सनुज खान के घर के बाहर खलिहान में रखे पैरावट में आज दोपहर आग लग गई,और आग की लपटें देखते ही देखते हवा के इशारों में फैल रही थी,तथा स्थानीय वार्डवासियों ने बड़ी ही तत्परता से आग पर काबू पाया,आपको बता दे कि पैरावट के ठीक ऊपर से हाईटेंशन विद्युत तार गुजरी है,इसके अलावा खलिहान में आधा दर्जन से अधिक मवेशी बंधे हुए थे,लिहाजा नागरिको की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया।

अग्निशामक यन्त्र नहीं सफेद हाथी…

वहीं नगर पालिका की दमकल वाहन पैरावट में आग लगने के महज 15 से 20 मिनट में ही मौके पर पहुँच चुका था,लेकिन दमकल कर्मियों की लापरवाही से दमकल में पानी ही नहीं था,दमकल वाहन की आग बुझाने वाली पाइप को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता था कि,अग्निशामक यन्त्र कंडम स्थिति में नजर आ रही