बी.एस.सी.और बी.काम. की क्लास के लिए उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात…

सुरजपुर

जिले के लीड कालेज पण्डित रेवती रंमन मिश्र शासकीय महाविद्यालय जो की  30 वर्षों से संचालित है , परन्तु अब तक इस महाविद्यालय में बी.एस.सी और बीकॉम की कक्षाएं रेगुलर नही हो सकी थी, उक्त संकायों को रेगुलर करने की मांग को लेकर भाजपा के वारिस्ट नेता भीमसेन अग्रवाल के साथ छात्र संघ के नेतृत्व में अभाविप के कार्यकर्ता प्रदेश के उच्च शिक्षा  प्रेमप्रकाश पाण्डेय से मिलने पहुचे ,

छात्र नेताओ ने मांग की कि,  पण्डित रे.र.मि. माहविद्यालय में बी.ए.सी. , बीकॉम , डी,सी.ए. ,पीजी डी.सी.ए, और महाविद्यालय में 1000 छात्र छात्राओं की बैठने की व्यवस्था की जाए , छात्र नेताओं की मांग पर मंत्री महोदय ने गम्भीरता पूवर्क विचार करते हुए पण्डित रे.र.मि. माहविद्यालय में बी.ए.सी. , बीकॉम , डी,सी.ए. ,पीजी डी.सी.ए, और महाविद्यालय में 1000 छात्र छात्राओं की बैठने के लिए हाल बनाने का आस्वासन दिया है. ज्यापन सौपने वालों में अभाविप के शुभम अग्रवाल, यशवंत प्रताप सिंह , नितेश सोनी, अंकित जयसवाल उपस्तिथ थे।

गौरतलब है की नवनिर्मित जिला सूरजपुर आबादी क्षेत्रफल खनिज व वन संपदा से लबरेज है साथ ही व्याव्सैक द्रष्टिकोण से भी सूरजपुर जिले को कमतर नहीं आंका जा सकता इसे में जिले में एक महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था ना होना अपने आप में सवाल है, बहरहाल उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया है, उम्मीद है की जल्द ही सूरजपुर के महाविद्द्यालय को ये साड़ी सुविधाए मुहय्या कराइ जाएगी,

इसे भी पढ़िए : अमरजीत भागत ने केदार कश्यप को कहा “बउराहा”